You are currently viewing Punjab Election 2022: 2268 गश्त टीमों, 740 स्टैटिक निगरान टीमों, 792 उड़न दस्तों, 351 वीडियो निगरान टीमों से तरफ से नशा-रहित और लालच-मुक्त चुनाव को यकीनी बनाने के लिए रखी जारी है पैनी नज़र

Punjab Election 2022: 2268 गश्त टीमों, 740 स्टैटिक निगरान टीमों, 792 उड़न दस्तों, 351 वीडियो निगरान टीमों से तरफ से नशा-रहित और लालच-मुक्त चुनाव को यकीनी बनाने के लिए रखी जारी है पैनी नज़र

-चुनाव आचार संहिता लगने के बाद 6.6 लाख लीटर से अधिक शराब, 44.49 करोड़ रुपए के नशे और 1.74 करोड़ की नकदी बरामद

चंडीगढ़: राज्य में नशे-मुक्त, लालच-रहित और शान्तमय ढंग से विधान सभा चुनाव को यकीनी बनाने के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत अलग-अलग इनफोरसमैंट एजेंसियों की तरफ से 1.74 करोड़ रुपए की नकदी, 27960.292 लीटर शराब, 6476.61 लीटर नाजायज शराब, 235069 लीटर लाहन, 1088.01 किलो भुक्की, 11.03 किलो अफ़ीम, 3370.82 ग्राम हेरोइन, 123.507 ग्राम स्मैक, 2940 कैप्सूल, 90 शीशियाँ, 92079 नशीली गोलियाँ बरामद की गई हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पक्ष से राज्य में नशों समेत शरारती तत्वों पर नज़र रखने के लिए 2268 रूट /जोन पैट्रोलिंग टीमें, 740 स्टैटिक सर्वीलैंस टीमें, 792 उड़न दस्ते और 351 वीडियो सर्वीलैंस टीमें तैनात की गई हैं।

उन्होंने बताया कि उचित संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलः जिनमें सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ., सी.आई.एस.एफ., आई.टी.बी.पी और एस.एस.बी. शामिल हैं, के जवानों की तरफ से पहले ही भारत-पाक सरहद से लगते क्षेत्रों और बड़े लुधियाना, अमृतसर और जालंधर जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा अभ्यास किये जा रहे हैं। इसके इलावा नशों और नशीले पदार्थों की तस्करी पर पैनी नज़र रखने के लिए नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) के 28 अधिकारी, हरेक जिले समेत पुलिस जिले में एक-एक अधिकारी भी तैनात किया गया है।

डॉ. राजू ने कहा कि पंजाब पुलिस इन कर्मचारियों के साथ मिलकर निष्पक्ष, सुरक्षित और लालच-मुक्त चुनाव को यकीनी बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।

2268 Patrol Teams, 740 Static Surveillance Teams, 792 Flying Squads, 351 Video Surveillance Teams are keeping a keen eye on ensuring drug-free and greed-free elections