
अमृतसर: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने आज, शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के एक बेहद खतरनाक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर विदेशी धरती से चलाए जा रहे आपराधिक नेटवर्कों की जड़ों को हिलाकर रख दिया है। पकड़े गए शूटर की पहचान तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआं निवासी जगरोशन सिंह के रूप में हुई है, जो भारत में आतंकी लांडा के इशारों पर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जगरोशन सिंह वही अपराधी है जिसने इसी महीने 14 अगस्त 2025 को फिरोजपुर के जीरा में एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इस सनसनीखेज हमले के बाद से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। जांच में यह बात सामने आई है कि यह हमला किसी सामान्य रंजिश का नतीजा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जिसके तार सीधे तौर पर विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लांडा से जुड़े थे। जगरोशन ने लांडा के हुक्म पर ही इस वारदात को अंजाम दिया था।

AGTF ने इस संबंध में जीरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जगरोशन से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से लांडा के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। टास्क फोर्स अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य गुर्गों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की कोशिशों में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस हमले की योजना कैसे और कहाँ रची गई और इसमें कौन-कौन से अपराधी शामिल थे।
इस बड़ी सफलता पर पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि राज्य से संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस का लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना है, ताकि प्रदेश में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रह सके।
View this post on Instagram


AGTF’s major attack on international terrorist network











