
मोहाली: पंजाब सरकार की नई लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल ने आज मोहाली में एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सैकड़ों अकाली कार्यकर्ता पुड्डा भवन के बाहर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अकाली दल ने आरोप लगाया कि सरकार 1995 के पुराने कानून की आड़ में किसानों की हजारों एकड़ कीमती जमीन मुफ्त में हथियाना चाहती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने धाकड़ अंदाज में सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अगर उस इलाके के लोग नहीं चाहते कि उनकी जमीन का अधिग्रहण हो, तो ऐसा नहीं हो सकता। सरकार जितना मर्जी जोर लगा ले, हम किसानों की एक इंच जमीन भी नहीं लेने देंगे। उन्होंने किसानों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, “आप लोग बस इकट्ठा होकर एक तूफान खड़ा कर दो, उस तूफान की अगुवाई हम करेंगे। शिरोमणि अकाली दल पंजाबियों की मां पार्टी है और पंजाब की मां पार्टी ही पंजाब को बचा सकती है।
डेराबस्सी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ अकाली नेता एन. के. शर्मा ने कहा, हम पंजाब की एक इंच जमीन भी लुटने नहीं देंगे। इस सरकार की नजर 64 हजार एकड़ जमीन पर है। उन्होंने कहा कि जिस 1995 के एक्ट के तहत यह सरकार जमीन छीनने की कोशिश कर रही है, उसी एक्ट के तहत कांग्रेस ने भी प्रयास किया था, लेकिन तब भी किसानों ने धरने लगाकर अपनी जमीन बचाई थी। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक सरकार जमीन अधिग्रहण का नोटिफिकेशन वापस नहीं लेती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा और अकाली दल किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा, एन. के. शर्मा और अर्शदीप सिंह कलेर समेत कई प्रमुख अकाली नेता शामिल हुए। नेताओं ने दावा किया कि पंजाब के हितों की रक्षा अगर कोई कर सकता है, तो वह सिर्फ अकाली दल है। इस प्रदर्शन के कारण पुड्डा भवन के आसपास यातायात भी प्रभावित हुआ और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
View this post on Instagram
Akali Dal’s attack against the land pooling policy













