बठिंडा: विदेश जाने के सपने देख रहे दो युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने विदेश भेजने का झांसा देकर इन युवकों से कुल 21 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पीड़ित जगदीप सिंह निवासी मंडी गोबिंदगढ़ ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे अंशदीप सिंह को विदेश भेजने के लिए राहुल कुमार और रमनदीप कौर से संपर्क किया था। आरोपियों ने 9.65 लाख रुपये लेकर बेटे को विदेश भेजने का झांसा दिया था, लेकिन बाद में धोखाधड़ी कर दी।
इसी तरह, दलविंदर कुमार निवासी लंबवाली जिला फरीदकोट ने भी मूव टू अबरोड बठिंडा सेंटर के साथ संपर्क कर अपने बेटे अमरवीर सिंह को विदेश भेजने के लिए 12 लाख रुपये दिए थे। लेकिन आरोपियों ने उसे भी धोखा दिया। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
2 youths were cheated of 21 lakhs in the name of sending them abroad in Punjab FIR lodged against 4 people; 2 women are also among the accused