You are currently viewing विनाशकारी भूकंप से तुर्की में अब तक 15000 लोगों की मौत, NDRF ने संभाला मोर्चा

विनाशकारी भूकंप से तुर्की में अब तक 15000 लोगों की मौत, NDRF ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली: तुर्की में सोमवार तड़के भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। सबसे तगड़ा झटका 7.8 तीव्रता का था। भूकंप की वजह से अब तक 15000 लोगों की मौत हो चुकी है. युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।

तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद अब युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। भूकंप के बाद आई तबाही की वजह से होने वाली मौतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। तुर्की में अब तक 15000 मौतें हो चुकी हैं। तुर्की की मदद के लिए भारत ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। राहत व बचाव कार्य के लिए भारत ने पहले NDRF की दो टीमें भेजी थी, बुधवार को एक टीम भेजी गई है। कुल मिलाकर भारत अब तक तीन टीमें भेज चूका है।

प्रलयकारी भूकंप में तुर्की के दूर-दराज वाले इलाके में एक भारतीय लापता है, जबकि 10 अन्य लोग फंसे हुए हैं। हालांकि, ये 10 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। तुर्की में भूकंप के बाद से अभी तक करीब 15000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं।

15000 people have died in Turkey due to the devastating earthquake NDRF took over the front