You are currently viewing भारतीय दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ को कहा “चीटर” तो कोहली ने किया ऐसा काम जिस की वजह से दुनियाभर में हो रही कोहली की तारीफ़.. स्मिथ ने कोहली की पीठ थपथपाकर किया धन्यवाद

भारतीय दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ को कहा “चीटर” तो कोहली ने किया ऐसा काम जिस की वजह से दुनियाभर में हो रही कोहली की तारीफ़.. स्मिथ ने कोहली की पीठ थपथपाकर किया धन्यवाद

क्रिकेट विश्पकप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम चर्चा में तो है ही, लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक ‘खास’ वजह से चर्चा में हैं और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, मैच के दौरान भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने लगे. इसके बाद कोहली स्मिथ के बचाव में उतर आए. आपको बता दें कि गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में एक साल के प्रतिबंध का सामना करने वाले स्मिथ को इंग्लैंड में अब तक दर्शकों के प्रतिकूल व्यवहार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मैच के दौरान भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ के स्ट्राइक पर आते ही ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ (चीटर) कहना शुरू कर दिया.

इसपर स्मिथ ने कुछ नहीं कहा लेकिन बल्लेबाजी कर रहे विराट को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने फिल्ड से भारतीय फैंस से ऐसा नहीं करने की अपील की और स्मिथ के लिए ताली बजाने को बोला।

 

मैच के बाद मीडिया से बातचीत में विराट ने कहा, ‘मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगा और मैंने सबकी तरफ से माफी मांगी। इससे पहले भी स्मिथ के साथ ऐसा किया जा चुका है जो मेरी नजर में सही नहीं है।’

कोहली के इस रुख को देखकर जहाँ स्मिथ इमोशनल हो गए तो वहीं दर्शकों ने भी अपनी टीम के कप्तान की बात मानते हुए जोरदार तालियां बजाई. इसके बाद स्मिथ कप्तान कोहली के पास आये तथा उन्हें धन्यवाद किया, उनकी पीठ थपथपाई. वहीं स्टेडियम के बाहर भी किसे लेकर कोहली की जमकर तारीफ़ हो रही है. दुनियाभर के दिग्गज तथा क्रिकेट प्रेमी कोहली की इस खेल भावना की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. ICC ने भी कोहली का वो वीडियो ट्वीट किया है जब वो दर्शकों को समझा रहे थे.