You are currently viewing लुधियाना में ईवीएम मशीन के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर कर दी वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Viral, police arrested on social media by taking selfie with EVM machine in Ludhiana

लुधियाना में ईवीएम मशीन के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर कर दी वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुधियानाः मतदान केंद्र में अपना वोट डालने के दौरान ईवीएम मशीन के साथ सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की छानबीन जारी है। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (चंडीगढ़) को इसकी सूचना मीडिया से मिलने के बाद उन्होंने तत्काल लुधियाना के डीसी प्रदीप अग्रवाल को इसकी सूचना दी और उस पर कार्रवाई करने को कहा।

सूचना मिलने के बाद डीसी के निर्देश पर संबंधित व्यक्ति का पता जानने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट और वोटर लिस्ट खंगाली गई। उसके बाद डीसी ने पुलिस कमिश्नर को पूरी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने इलाके में पहुंच संबंधित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस की आइटी विंग जांच कर रही है कि उक्त व्यक्ति ने ही फोटो पोस्ट की थी या फिर किसी अन्य शख्स ने उनके अकाउंट में पोस्ट डाली। मामले की जांच चल रही है। जिला चुनाव अधिकारी ने मतदाताओं को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति मतदान करने के दौरान फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डालता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।