You are currently viewing नकाबपोशों ने लड़की के हाथ पर बनाए ब्लेड से निशान, विरोध किया तो धक्का देकर गिराया, कोचिंग से लौट रही थी छात्रा
The masked marks were drawn from the blade made on the hands of the girl, protested, fell down and returned, was returning from coaching.

नकाबपोशों ने लड़की के हाथ पर बनाए ब्लेड से निशान, विरोध किया तो धक्का देकर गिराया, कोचिंग से लौट रही थी छात्रा

भोपालः भोपाल के इंद्रपुरी में कोचिंग क्लास से अपने हॉस्टल लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सरेराह मारपीट की है। इंद्रपुरी में हुई वारदात के दौरान बदमाशों ने छात्रा के हाथ पर ब्लेड से निशान बना दिए। विरोध करने पर उसे धक्का दिया। वह सड़क पर जा गिरी जिससे उसके सिर में चोट लगी है। हैरानी की बात ये है कि पिपलानी पुलिस ने इस मामले में साधारण मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। ब्लेड से हमले या राह चलते युवती का हाथ पकड़ने की धाराओं का जिक्र एफआईआर में नहीं किया है। टीआई का दावा है कि जांच में धाराएं जोड़ ली जाएंगी।

टीआई आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक मूलत: बालाघाट निवासी 18 वर्षीय युवती इन दिनों इंद्रपुरी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रह रही है। गुरुवार शाम करीब सवा चार बजे वह इंग्लिश कोचिंग से पैदल अपने हॉस्टल लौट रही थी। सी-सेक्टर इंद्रपुरी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने छात्रा का हाथ पकड़कर ब्लेड से मार्क बना दिया। छात्रा ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे धक्का दिया, जिससे वह गिर गई। सड़क पर गिरने से उसके सिर में चोट आई है। हॉस्टल लौटकर छात्रा ने पूरा वाकया अपनी बड़ी बहन को बताया। इसके बाद दोनों पिपलानी थाने पहुंचीं। इस सनसनीखेज वारदात को भी पिपलानी पुलिस ने महज साधारण मारपीट की धाराओं में निपटा दिया। अज्ञात बदमाशों द्वारा छात्रा का राह चलते हाथ पकड़ने और ब्लेड से हमले का जिक्र पुलिस ने एफआईआर में किया है। इसके बाद भी इस मामले में ऐसी कोई धारा नहीं लगाई। टीआई श्रीवास्तव का कहना है कि जांच में धारा जोड़ दी जाएंगी।

खंगाल रहे कैमरे, नहीं मिले आरोपी : इस मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। टीआई का दावा है कि दो कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके हैं, जबकि विवेचना अधिकारी सुदील देशमुख ने एक ही कैमरा देखने की बात कही है। एक अन्य घर पर लगे सीसीटीवी का पासवर्ड न मिल पाने के कारण उसके फुटेज नहीं देखे जा सके हैं। घर के बाहर से कर रहा था इशारे : निशातपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिग का मोहल्ले में रहने वाला संजू लंबे समय से पीछा कर रहा था। पुलिस के मुताबिक 8वीं के बाद किशोरी पढ़ाई छोड़ चुकी है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह घर लौट रही थी, तभी संजू पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया। वह जैसे ही घर के अंदर गई तो संजू ने बाहर खड़े होकर उसे अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए।