You are currently viewing पैरिस में 850 साल पुराना चर्च धू-धू कर जली, ईमारत ध्वस्त, महापौर ने की शांति की अपील
The horrific fire that took place in the historic Notre Dame Cathedral in Paris, broke the peak of the cathedral

पैरिस में 850 साल पुराना चर्च धू-धू कर जली, ईमारत ध्वस्त, महापौर ने की शांति की अपील

पेरिस: फ्रांस के पेरिस में सोमवार को 850 साल पुरानी नोट्रे डेम कैथेड्रल इमारत में भीषण आग लग गयी जिसे काबू में करने के लिए दमकलकर्मी अभी भी प्रयास कर रहे हैं। आग स्थानीय समय अनुसार करीब दोपहर पांच बजे लगी। कैथेड्रल से आग के विशाल बादल के साथ निकलने वाली बड़ी लपटे दिखाई गई। कैथेड्रल के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि नोट्र-डाम की छत की फ्रेम तक “आग की लपटों में जा रही है।” पेरिस के डिप्टी महापौर ने कहा है कि आग लगने के कारण गिरजाघर का शिखर टूट गया।

पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने ट्वीट कर कहा, नोट्रे डेम कैथेड्रल ईमारत में सोमवार को भीषण आग लग गयी और दमकलकर्मी आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे है। मैं सभी लोगों से सुरक्षा मानकों का पालन करने का अनुरोध करती हूं। स्थानीय मीडिया के अनुसार नोट्रे डेम कैथेड्रल की पूरी इमारत में आग फ़ैल चुकी है और आग के चलते इमारत का उपरी हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।