You are currently viewing जान बचाने के लिए 220 KM से ज्यादा तैर आया ये कुत्ता, बचावकर्मियों ने नाम दिया ‘सर्वाइवर’, देखें PICS

जान बचाने के लिए 220 KM से ज्यादा तैर आया ये कुत्ता, बचावकर्मियों ने नाम दिया ‘सर्वाइवर’, देखें PICS

नई दिल्लीः थाईलैंड की खाड़ी में एक तेल रिग पर श्रमिकों ने किनारे से एक कुत्ते की जान बचाई। यह कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए 220 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर आया। इस बात की जानकारी विटिसैक पायलाव नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर भी शेयर की। इसके अलावा उन्होंने कुत्ते की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।

Image may contain: one or more people, people standing, dog and outdoor

विटिसैक शेवरॉन थाईलैंड अन्वेषण और उपत्पादन के कर्मचारी है। उन्होंने अपनी फेसबुक पेज पर बताया कुत्ते को शुक्रवार को प्लेटफार्म की ओर तैरते हुए देखा गया था। उन्होंने बताया चालक दल ने कुत्ते की गर्दन में रस्सी डालकर उसे बचाया है।

Image may contain: 1 person, smiling, sitting

बचावकर्मियों ने उसे ‘बून रॉड’ या ‘सर्वाइवर’ नाम दिया है। सोमवार को बचाए गए कुत्ते को सोंगखला के दक्षिणी बंदरगाह पर लाया गया। इसके बाद उसे पशु संरक्षण समूह वॉचडॉग थाईलैंड में भेज दिया गया है। विटिसैक पायलाव की पोस्ट को अबतक 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3.9 हजार कमेंट्स मिल चुके है। इसके अलावा उनकी पोस्ट को 10 हजार लोग शेयर कर चुके है।

Image may contain: 3 people, people smiling, dog and outdoor