You are currently viewing मानहानी मामला: केजरीवाल समेत चार के खिलाफ समन जारी, अब कोर्ट में होना होगा पेश, जानिए किस बीजेपी नेता की शिकायत पर जारी हुआ समन

मानहानी मामला: केजरीवाल समेत चार के खिलाफ समन जारी, अब कोर्ट में होना होगा पेश, जानिए किस बीजेपी नेता की शिकायत पर जारी हुआ समन

नई दिल्लीः दिल्ली की एक कोर्ट ने बीजेपी नेता राजीव बब्बर के मानहानि की शिकायत मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल व तीन अन्य को समन जारी किया। अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल ने केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता, विधायक मनोज कुमार व आप प्रवक्ता आतिशी मारलेना को अपने समक्ष 30 अप्रैल को पेश होने को कहा।

बब्बर ने अपनी याचिका वकील नीरज, एस.एन.वर्मा व पूजा सूरी के जरिए दायर की है। बब्बर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने न सिर्फ भाजपा को बल्कि पार्टी से जुड़े सभी लोगों को बदनाम किया है। बब्बर ने अपनी याचिका में कहा, आरोपी (केजरीवाल) के बयान का उद्देश्य भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचाना और आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ लेना था। उन्होंने केजरीवाल और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।