You are currently viewing अच्छी ख़बर: सेंट सोल्जर का सराहनीय कदम, 12th में 60% से अधिक मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लॉ कॉलेज में मिलेगी स्पेशल स्कालरशिप

अच्छी ख़बर: सेंट सोल्जर का सराहनीय कदम, 12th में 60% से अधिक मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लॉ कॉलेज में मिलेगी स्पेशल स्कालरशिप

जालंधर (अमन बग्गा): किसी भी स्ट्रीम में +2 पास करने वाले छात्र जो लॉ में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं हैं उनके लिए सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज स्पेशल स्कालरशिप लेकर आ रहा है। इसके बारे में बताते हुए चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि सरकारी विभागों में कोर्ट् प्राइवेट सैक्टर में प्राइवेट लॉ फर्म्स में लॉ की डिग्री की भरपूर वैल्यू है और बहुत अच्छी नौकरी के अवसर हैं। लॉ एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए +2 पास छात्रों को लॉ के 5 वर्षीय कोर्स बीएएलएलबी ,बीबीएएलएलबी, बी कॉम एलएलबी के लिए स्कालरशिप स्कीम को शुरू किया है। अगर छात्र की परसेंटेज 60 -70% के बीच होगी तो उन्हें 25% स्कालरशिप मिलेगा, अगर पास परसेंटेज 71-80% के बीच होगी तो 35% स्कालरशिप और अगर छात्र की परसेंटेज 81% से ज्यादा होगी तो 50% तक की स्कालरशिप दी जाएगी।

इसको ध्यान में रखकर सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज ने 100 सीट्स रिज़र्व की हैं जिसके चलते इस स्कालरशिप स्कीम का लाभ लेने की आखिरी तारीख 12 जून 2019 है। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि हम चाहते हैं की पंजाब और अन्य स्टेट्स के ज्यादा से ज्यादा छात्र इस स्कीम का लाभ ले। कॉलेज डायरेक्टर डॉ सुभाष शर्मा ने बताया कि इस स्कीम का लाभ पहले सेमेस्टर में मिलेगा पर अगर छात्र भविष्य में भी पास परसेंटेज अच्छी लाता है तो यह स्कालरशिप अगले सेमेस्टर पर भी लागू होगा। प्रो चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि छात्रों का लॉ में अच्छा भविष्य बनाने के लिए हम एफ्फिसिएंट ढंग से काम कर रहे हैं और छात्रों को जुडिशरी सर्विस एग्जामिनेशन और अन्य सिविल सर्विस एग्जामिनेशन की कोचिंग फ्री दी जाएगी।