You are currently viewing सब डिवीजन सांझ केंद्र सेंट्रल थाना नम्बर 4 जालंधर में स्टूडेंट पुलिस केडट प्रोग्राम आयोजित, इंस्पेक्टर संजीव कुमार व एएसआई सुखदेव सिंह ने विद्यार्थियों को दी रोड सेफ्टी व ट्रैफिक आदि की महत्वपूर्ण जानकारियां

सब डिवीजन सांझ केंद्र सेंट्रल थाना नम्बर 4 जालंधर में स्टूडेंट पुलिस केडट प्रोग्राम आयोजित, इंस्पेक्टर संजीव कुमार व एएसआई सुखदेव सिंह ने विद्यार्थियों को दी रोड सेफ्टी व ट्रैफिक आदि की महत्वपूर्ण जानकारियां

जालंधर (अमन बग्गा): सब डिवीजन सांझ केंद्र सेंट्रल थाना नम्बर 4 जालंधर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

गुरप्रीत सिंह भुल्लर, आईपीएस, कमिश्नर पुलिस, सचिन गुप्ता IPS, ADCP/HQ कमिश्नरेट जालंधर की अगुवाई में बुधवार को साई दास एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस केडट प्रोग्राम संबंधित जानकारी दी गई।


इस मौके पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार इंचार्ज सब डिवीजन सांझ केंद्र सेंट्रल और एएसआई सुखदेव सिंह ने विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी और ट्रैफिक अवेयरनेस, सेफ्टी ऑफ वूमेन, चिल्डरन, कम्युनिटी पुलिसिंग के बारे में बताया।

इसके अलावा पंजाब सेवा अधिकारी एक्ट 2011 के तहत केंद्रों द्वारा दी जा रही 43 सेवाओं के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थीयों को थाना डिवीजन नंबर 4 में विजिट भी करवाया गया।


एसएचओ कमलजीत ने विद्यार्थियों को थाना से संबंधित काम-काज के बारे में अवगत करवाया।


इस मौके पर एएसआई प्रमोद कुमार, एमएचसी गुप्रीत सिंह, सिपाही प्रदीप कुमार, लेडी सिपाही अमनदीप कौर समेत विद्यार्थी मौजूद थे।