You are currently viewing जालंधर के मॉडल टाउन में स्थित निक्कू पार्क हुआ सील, पढ़े पूरा मामला

जालंधर के मॉडल टाउन में स्थित निक्कू पार्क हुआ सील, पढ़े पूरा मामला

जालंधर: शहर क मॉडल टाउन में स्थित निक्कू पार्क को सील कर दिया है। निक्कू पार्क की लीज खत्म होने के चलते ये कार्रवाई की गई है। निक्कू पार्क की 20 साल की लीज 16 सितंबर को समाप्त हो गई थी जिसके बाद अदालत के आदेशों पर निक्कू पार्क को आज एसडीएम-1 डॉक्टर संजीव शर्मा, तहसीलदार-1 मनदीप सिंह मान, नायब तहसीलदार मनोहर लाल, कानूनगो गुरुदेव सिंंह व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में सील कर दिया गया।

मॉडल टाउन में स्थित निक्कू पार्क की जगह का आज के समय में लगभग 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के मूल्य की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 1999 को उस समय के डीसी सोम प्रकाश द्वारा माडल टाउन स्थित निक्कू पार्क की जगह को लेकर करीब 20 साल के लिए लीज़ पर दिया गया था, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद आज जिला प्रशासन द्वारा उक्त जगह का कब्जा ले लिया गया है। इस दौरान प्रशासन को किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा और जिला प्रशाशन के अधिकारी जल्दी ही करवाई को समाप्त कर चले गए।