You are currently viewing इनोकिड्स के 400 बच्चों ने एडवेंचर कैंप में की मस्ती

इनोकिड्स के 400 बच्चों ने एडवेंचर कैंप में की मस्ती

जालंधर: इनोसैंट हार्ट्स के चारों स्कूलों के इनोकिड्स के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने कैंप कामरेड फगवाड़ा में एक दिन का एडवैंचर कैंप लगाया। यह कैंप ‘रॉक स्पोट्र्स’ के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया। दो दिन चले इस डे-कैंप में इनोकिड्स के के.जी.1 तथा के.जी.2 के करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस दौरान विद्यार्थियों को बहुत-सी गतिविधियां करवाई गई। बच्चों ने जि़प-लाइन का भरपूर आनन्द लिया। बच्चों ने कमांडो नैट, बैलेंस बीम, बर्मा ब्रिज, हॉर्स हर्डल, सपोर्ट क्लाइम विंग, डबल रोप ब्रिज, बौडी जार्ब में हाथ आजमाया। दोपहर को खाना खाने के बाद बच्चों ने डी.जे. की धुन पर नृत्य किया। इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारा) नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) पूजा राणा (रॉयल ब्लड) ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए आऊटडोर गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। कार्यकारी डायरेक्टर ऑफ स्कूल्स श्रीमती शैली बौरी ने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाने के लिए इनोसैंट हाट्र्स की मैनेजमैंट हमेशा प्रयत्नशील रहती है।