You are currently viewing St Soldier Group के 24 छात्रों ने पास की NEET 2019 परीक्षा

St Soldier Group के 24 छात्रों ने पास की NEET 2019 परीक्षा

जालंधर (अमन बग्गा): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित किए गए नीट 2019 के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स का शानदार प्रदर्शन रहा। ग्रुप के 23 छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा और प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने बताया कि लवप्रीत ने एस सी केटेगरी में 6894th रैंक, गगनप्रीत कौर ने 429 /720 अंक, राहुल ने 459 /720 अंक ,प्रेम प्रकाश ने ओ बी सी केटेगरी में 9033 रैंक, साक्षी ने जनरल केटेगरी में 11000 रैंक, अक्षी ने 16000 रैंक ,आंचल गौतम ने 16944 रैंक, स्मृति 20625 रैंक, शाइज़ा ने एस सी केटेगरी में 28444 रैंक प्रापत किए।

इसके अतिरिक्त गरिमा तिवारी, नवाब, चित्राली, सौरव, वंशिका, सृष्टि, अभिनीत, जसकमल, जसलीन, रचिता, पंकज, पुनीत, जसलीन, रुपाली,मनप्रीत कौर ने नीट परीक्षा पास की। श्री चोपड़ा ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है के 24 छात्रों ने यह उच्च दर्जे की परीक्षा को अच्छे रैंक से पास किया। मैनेजमेंट द्वारा स्कूल डायरेक्टर सुखदेव सिंह ,डायरेक्टर वाई पी कौशल ,प्रिंसिपल श्वेता तिवारी, डायरेक्टर बी एस अटवाल, सुशिल सैनी और छात्रों ,उनके अभिवावकों को बधाई दी।