You are currently viewing “हवन यज्ञ” कर इनोसेंट हार्ट्स ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स में 2019-2020 नए सत्र की शुरुआत. वैदिक मन्त्रोच्चारण से भक्तिमय हुआ माहौल

“हवन यज्ञ” कर इनोसेंट हार्ट्स ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स में 2019-2020 नए सत्र की शुरुआत. वैदिक मन्त्रोच्चारण से भक्तिमय हुआ माहौल

जालंधर : इनोसेंट हार्ट्स ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स मे नए सत्र 2019-2020 की शुभ शुरुआत के लिए सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए “हवन यज्ञ” समारोह का आयोजन किया। समारोह के दौरान डा शैलेश त्रिपाठी (डाइरेक्टर, इनोसेंट हार्ट्स ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स) और श्री दीपक पॉल (प्रिंसिपल, एचएम), श्री मनोज (वाइस-प्रिंसिपल, एचएम) और सभी विभागों के फॅकल्टी हेड ने “आहुतियाँ” दीं |

सभी फॅकल्टी सदस्यों और छात्रों द्वारा पाठ किया गया। फॅकल्टी सदस्यों ने आगामी सत्र में शिक्षाविदों, प्लेसमेंट और सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों में छात्रों के उत्कृष्ट भविष्य और सफलता के लिए प्रार्थना की |
पंडित जी ने सभी संकाय सदस्यों और छात्रों को ” गायत्री -मंत्र” के महत्व से अवगत कराया जो हमें जीवन के प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है क्योंकि यह व्यक्ति की एकाग्रता और सीखने की शक्ति को बढ़ाता है।


डॉ शैलेश त्रिपाठी ने स्टाफ सदस्यों को पुराने सत्र के सफल समापन के लिए बधाई दी और नए छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। धार्मिक आयोजन संपन्न होने के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।