You are currently viewing सेंट सोल्जर का सराहनीय कदम. लॉ के छात्रों को दी 65000 की छात्रवृत्ति

सेंट सोल्जर का सराहनीय कदम. लॉ के छात्रों को दी 65000 की छात्रवृत्ति

जालंधर, 22 फरवरी:- छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा दी जाती मास्टर राजकँवर चोपड़ा 1 करोड़ छात्रवृत्ति के चलते सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि बी.कॉम एल.एल.बी दूसरे सैमेस्टर की छात्रा भाविक अग्गरवाल, परनीत कौर, बी.कॉम एल.एल.बी चौथे सैमेस्टर की रितिका वर्मा, सुमन मेहरा बी.कॉम एल.एल.बी आठवें सैमेस्टर की हिमांगी शर्मा, गुरप्रीत कौर, बी.ऐ एल.एल.बी दसवें सैमेस्टर के मिनाक्षी, दूसरे सैमेस्टर के निप्पन, साहिल, बी.ऐ एल.एल.बी असीम बलराज साहनी, सुरभि छाबड़ा, चाहत, अनुज कुमार, सिमरनदीप कौर को पढाई के प्रति लग्न और कमज़ोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए 65000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है। लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ.सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान करते हुए मन लगाकर पढ़ने को कहा। छात्रों ने सेंट सोल्जर और मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम रौशन करेंगे।