You are currently viewing सेंट सोल्जर इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में “जल शक्ति अभियान” अवेयरनेस प्रोग्राम. मुख्यातिथि प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा का हुआ भव्य स्वागत

सेंट सोल्जर इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में “जल शक्ति अभियान” अवेयरनेस प्रोग्राम. मुख्यातिथि प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा का हुआ भव्य स्वागत

जालंधरः -सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ‘जल शक्ति अभियान’ अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। एम् डी मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ गुरप्रीत सिंह और एच ओ डी वर्शा ने उनका संस्था में स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों ने जल को बचाने के बारे में आईडिया शेयर करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगता में भाग लिया। छात्रों प्रभप्रीत , पूनम ,हर्ष ,विशाल ,अमीषा ,विकास , सोनी ,तरनवीर ,जसप्रीत ,राजू, फ़िज़ा आदि ने भविष्य को बचाने के लिए जल के महत्व से अवगत करवाया।

छात्रों ने पोस्टर्स द्वारा जल को बचाने के आईडिया जैसे घर की शत से गिरने वाले जल को बचाने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम हर गांव में लगाने, घरों की सफाई में इस्तेमाल होने वाले पानी को पानी के पौधों को डालने, गाड़ियों को खुले पानी की जगह बाल्टी में पानी डालकर धोना, हाथ धोने के लिए इस्तेमाल करने वाले वाशबेसिन को टॉयलेट सीट के साथ पाइप द्वारा जोड़ना आदि शेयर किए जिनको सभी द्वारा सराहा गया। प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कहा के इस बड़ी समस्या को आने वाले समय में दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा और इंजीनियरिंग छात्र होने के नाते ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट बनाने पड़ेंगे। इस अवसर पर प्रभप्रीत ने पहला और सोनी ने दूसरा स्थान प्रापत किया