You are currently viewing बठिंडा : श्री कृष्ण कृपा/जिओ गीता परिवार ने बरसाना जी में संकीर्तन किया व श्री गिरिराज जी की परिक्रमा का पूण्य प्राप्त किया

बठिंडा : श्री कृष्ण कृपा/जिओ गीता परिवार ने बरसाना जी में संकीर्तन किया व श्री गिरिराज जी की परिक्रमा का पूण्य प्राप्त किया

PLN बठिंडा: “श्री कॄष्णम वन्दे जगद्गुरुं”

जीओ  गीता व श्री कृष्ण कृपा सेवा  समिति परिवार बठिंडा के सदस्यों ने मथुरा जी व वृन्दावन धाम की धार्मिक यात्रा के पहले दिन श्री गिरिराज पर्वत जी की परिक्रमा की। इसके बाद सारा दल श्री राधा रानी जी के विश्व विख्यात मंदिर बरसाना गांव पहुंचा।

जीओ गीता परिवार के सदस्यों ने राधा रानी जी की जन्मस्थली पर बने इस भव्य मंदिर में श्री हरिनाम संकीर्तन किया। बृज रस रसिक भूषण सिंगला द्वारा किये गए श्री राधा नाम गुणगान विशेषकर उनके भजन- कन्हैया ले चल परली पार, जहाँ विराजे राधा रानी, मेरी अलबेली सरकार व जय राधे, जय राधे, राधे राधे, जय श्री राधे भजन पर मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर भगवान श्री कृष्ण जी के ध्यान में तल्लीन रहे।

दल के सदस्य जी.सी.गोयल, विजय गुप्ता, एम.आर.जिन्दल, तरसेम वर्मा, अरुण गर्ग, शशि सिंगला, सुनीता गुप्ता, चन्दर कांता, संगीता गोयल, आशा मित्तल, रजनी वर्मा, रेणु , ममता सहित संकीर्तन के दौरान मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजनों ने मन्त्रमुग्ध हो महायोद्धा भगवान श्री कृष्ण जी की शौर्य लीलाओं का गुणगान किया।
इस पवित्र अवसर पर कुछ भक्त तो महाज्ञानी श्री कृष्ण जी की कृपा से संकीर्तन के सारे समय ही मस्ती में झूमते हुए निरन्तर नाचते रहे। संकीर्तन के समापन पर मंदिर के मुख्य पुजारी जी ने भूषण देव व एम आर ज़िन्दल को प्रसाद स्वरूप पुष्पमाला पहना कर आशीर्वाद दिया।

 

PLN न्यूज़
ADVT CONTACT
7837213007