You are currently viewing दयानंद मॉडल स्कूल व आर्यसमाज मॉडल टाउन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

दयानंद मॉडल स्कूल व आर्यसमाज मॉडल टाउन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 

जालंधर : आर्यसमाज मॉडल टाउन में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हुआ, दयानंद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने समूह गान ,समूह नृत्य प्रस्तुत किए तथा विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों से समय बांधा । आर्यसमाज के प्रधान श्री अरविंद घई जी ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की तथा देश के प्रति उनकी भावनाओ के लिए आभार प्रकट किया । प्रधान जी ने कहा कि देश मे कुरीतियों को समाप्त करने के के लिए हमें एकजुट होकर काम करना पड़ेगा व सरकारी सुख सुविधा के बारे मे भाव प्रकट किए, उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को ये सहायता जरूर मिलनी चाहिए मगर इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए l
आर्य समाज के मंत्री श्री अजय महाजन जी ने बहुत ही सुन्दर तरीके से मंच की मेजबानी की विद्यार्थियों ने समूह नृत्य से सभी का मन भाव विभोर कर दिया । स्कूल के विद्यार्थिओं ने इस अवसर पर राखियाँ तथा धन्यवाद कार्ड भी बनाए । श्रीमति रश्मि घई व श्रीमान गुलशन जी के गीतों से सारे दर्शकों में देश भक्ति की लहर उठ पड़ी ।
अंत में शहीदों को नमन करते विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत गुनगुनाए एवं आर्य समाज के प्रधान श्री अरविंद घई व दयानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने तन मन से देश की सेवा करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया व आए हुए अतिथियों का धन्यावाद किया । राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया