You are currently viewing अंबाला में पक्षी से टकराया जगुआर विमान, इमरजेंसी लैंडिंग में घरों पर गिरा मलबा,

अंबाला में पक्षी से टकराया जगुआर विमान, इमरजेंसी लैंडिंग में घरों पर गिरा मलबा,

हरियाणा में अंबाला में गुरुवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब भारतीय वायुसेना ( IAF ) के एक जगुआर  ( Jaguar ) विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई । बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा है. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि हाल ही में गुजरात के कच्छ जिले में एक जगुआर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया था. एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी. हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए. संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे. जगुआर ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी. विमान हादसा इतना बड़ा था कि उसका मलबा कई किलोमीटर तक फैल गया.